घनश्याम दास बिड़ला, जन्म-10 अप्रैल, 1894, पिलानी, राजस्थान; मृत्यु- 11 जून, 1983, मुंबई) भारत के अग्रणी औद्योगिक समूह बी. के. के. एम. बिड़ला समूह के संस्थापक थे, जिसकी परिसंपत्तियाँ 195 अरब रुपये से अधिक है। ये स्वाधीनता सेनानी भी थे। इस समूह का मुख्य व्यवसायकपड़ा, विस्कट फ़िलामेंट यार्न, सीमेंट, रासायनिक पदार्थ, बिजली, उर्वरक, दूरसंचार, वित्तीय सेवा और एल्युमिनियम क्षेत्र में है, जबकि अग्रणी कंपनियाँ 'ग्रासिम इंडस्ट्रीज' और 'सेंचुरी टेक्सटाइल' हैं। ये गांधीजी के मित्र, सलाहकार, प्रशंसक एवं सहयोगी थे। भारत सरकार ने सन् 1957 में उन्हें पद्म विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया।
परिचय
एक स्थानीय गुरु से अंकगणित तथा हिन्दी की आरंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने पिता बी. डी. बिड़ला की प्रेरणा व सहयोग से घनश्याम दास बिड़ला नेकलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में व्यापार जगत में प्रवेश किया। 1912 में किशोरावस्था में ही घनश्याम दास बिड़ला ने अपने ससुर एम. सोमानी की मदद से दलाली का व्यवसाय शुरू कर दिया। 1918 में घनश्याम दास बिड़ला ने ‘बिड़ला ब्रदर्स’ की स्थापना की। कुछ ही समय बाद घनश्याम दास बिड़ला ने दिल्ली की एक पुरानी कपड़ा मिल ख़रीद ली, उद्योगपति के रूप में यह घनश्याम दास बिड़ला का पहला अनुभव था। 1919 में घनश्याम दास बिड़ला ने जूट उद्योग में भी क़दम रखा। 1921 मेंग्वालियर में कपड़ा मिल की स्थापना की और 1923 से 1924 में उन्होंने केसोराम कॉटन मिल्स ख़रीद ली। ये 1928 ई. में पूंजीपति संगठन ‘भारतीय वाणिज्य उद्योग महामण्डल’ के अध्यक्ष बने।
बिड़ला परिवार का वंश वृक्ष
बिड़ला परिवार
बिड़ला परिवार भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक एवं औद्योगिक परिवारों में से एक है। इस परिवार के अधीन वस्त्र उद्योग, आटोमोबाइल्स, सूचना प्रौद्योगिकी आदि हैं। बिड़ला परिवार भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नैतिक एवं आर्थिक रूप से समर्थन किया। इस परिवार की गांधीजी के साथ घनिष्ट मित्रता थी। बिड़ला समूह के संस्थापक बलदेवदास बिड़ला थे जो राजस्थान के सफल मारवाड़ी समुदाय के सदस्य थे। उन्नीसवीं शताब्दी के अन्तिम दिनों में वे अपना पारिवारिक व्यवसाय आरम्भ करने के लिये कोलकाता चले आये और उस समय चल रहे भारत के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के साथ निकट से जुड़ गये।
स्वतंत्रता आन्दोलन
घनश्याम दास बिड़ला एक सच्चे स्वदेशी और स्वतंत्रता आंदोलन के कट्टर समर्थक थे तथा महात्मा गांधी की गतिविधियों के लिए धन उपलब्ध कराने के लिये तत्पर रहते थे। इन्होंने पूंजीपतियों से राष्ट्रीय आन्दोलन का समर्थन करने एवं कांग्रेस के हाथ मज़बूत करने की अपील की। इन्होंने सविनय अवज्ञा आन्दोलन का समर्थन किया। इन्होंने राष्ट्रीय आन्दोलन के लिए आर्थिक सहायता दी। इन्होंने सामाजिक कुरीतियों का भी विरोध किया तथा 1932 ई. में हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष बने।
बिड़ला उद्योग समूह
बिड़ला मंदिर, हैदराबाद
30 वर्ष की आयु तक पहुँचने तक घनश्याम दास बिड़ला का औद्योगिक साम्राज्य अपनी जड़ें जमा चुका था। बिड़ला एक स्व-निर्मित व्यक्ति थे और अपनी सच्चरित्रता तथा ईमानदारी के लिये विख्यात थे। ये बिड़ला समूह के प्रमुख तथा भारत के अग्रणी उद्योगपतियों में थे। बिड़ला उद्योग समूह जिसका नेतृत्व उनके बेटे कर रहे हैं, इसका व्यापार दक्षिण-पूर्वी एशिया और अफ्रीका में भी फैला हुआ है। इन्होंने अनेक वैज्ञानिक, धार्मिक, शैक्षणिक तथा औद्योगिक संस्थाओं की स्थापना की।
बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान
बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (BITS), भारतवर्ष के सबसे पुराने और अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है। पिलानी (राजस्थान) के अलावा बिट्स के कैम्पस गोआ,हैदराबाद और दुबई में भी हैं । यह संस्थान पूर्णतः स्ववित्तपोषित और आवासीय है। बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी की स्थापना घनश्याम दास बिड़ला के द्वारा1929 में एक इंटर कॉलेज के रूप में स्थापित किया गया था। द्वितीय विश्व युद्ध के समय, भारत सरकार के रक्षा सेवाओं और उद्योग के लिए तकनीशियनों की आपूर्ति के लिए पिलानी में एक तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की। 1946 में, यह बिरला इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री कार्यक्रमों से परिवर्तित कर दिया गया। इसके अलावा हिन्दुस्तान टाइम्स एवं हिन्दुस्तान मोटर्स (सन् 1942) की नींव डाली। कुछ अन्य उद्योगपतियों के साथ मिलकर इन्होंने सन् 1927 में 'इण्डियन चैम्बर आफ कामर्स एंड इन्डस्ट्री' की स्थापना भी की थी।
मरूभूमि का वह मेघ (आत्मकथा लेखक- राम निवास जाजू)
इन्होंने कुछ कृतियाँ भी लिखी जो निम्नलिखित हैं-
§ रुपये की कहानी
§ बापू
§ जमनालाल बजाज
§ पाथ्स टू प्रोपर्टी (Paths to Prosperity)
§ इन द शेडो ऑफ़ द महात्मा (In the Shadow of the Mahatma)
आत्मकथा
मरू भूमि का वह मेघ नामक पुस्तक घनश्याम दास बिड़ला की आत्मकथा है जो राम निवास जाजू ने लिखी है। ‘मरुभूमि का वह मेघ’ एक कवि की गद्य-रचना है और इसमें कविजनोचित भाव-प्रवणता और लालित्य के सर्वत्र दर्शन होते हैं। यद्यपि लेखक ने पुस्तकों, पत्र-पत्रिकाओं, पुराने पत्राचारों और ताजा भेंटवार्ताओं से बिड़लाजी यानी जी. डी. बाबू के जीवन के विषय में उपलब्ध सारी सूचनाएं क्रमबद्ध ढंग और कथासुलभ रोचकता से प्रस्तुत कर दी हैं तथापि साधारण जीवन-चरित नहीं है यह तो। श्री घनश्यामदास बिड़ला के कई-कई आयामों वाले व्यक्तित्व पर कई-कई कोणों से नज़र टिकाते हुए उसकी समग्रता को अभिव्यक्ति देने की एक अद्भुद, असम्भवप्राय कोशिश है। लेखक पिछले पचपन साल से बिड़लाओं से समबद्ध रहा है तथापि ‘विष्णु सहस्रनाम नहीं श्रीमद्भागवत’ लिखने के संकल्प ने उसे अपने श्रद्धेय पात्र के प्रति वैसी ही तठस्थता प्रदान की है जैसी स्वयं घनश्यामदास बिड़ला ने कभी ‘बापू’ की छवि आँकते हुए प्रदर्शित की थी। हाँ, बिड़ला-परिवार से निकट का परिचय उसकी कृति को अन्तरंगता का प्रीतिकार स्पर्श दे पाया है।[4]
पुरस्कार
1967 ई. में इन्हें पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया।
निधन
घनश्याम दास बिड़ला का निधन 11 जून, 1983 ई. हुआ था।
tUe 10 vçSy] ƒŠ‹†
e`R;q ƒƒ twu] ƒ‹Š…
fcM+yk
th }kjk fnYyh esa cuok;k fcjyk eafnj] fnYyh
Jh
?ku';kenkl fcM+yk ¼tUe&1894] fiykuh] jktLFkku] e`R;q-& 1983] eqacbZ½
Hkkjr ds vxz.kh vkS|ksfxd lewg ch- ds- ds- ,e- fcM+yk lewg ds laLFkkid Fks]
ftldh ifjlaifÙk;k¡ 195 vjc #i;s ls vf/kd gSA bl lewg dk eq[; O;olk; diM+k]
foLdV Qf़ykesaV ;kuZ] lhesaV] jklk;fud inkFkZ] fctyh]
moZjd] nwjlapkj] foÙkh; lsok vkSj ,Y;qfefu;e {ks= esa gS] tcfd vxz.kh daifu;k¡
'xzkfle baMLVªht' vkSj 'lsapqjh VsDlVkby' gSaA ;s Lok/khurk lsukuh Hkh Fks rFkk
fcM+yk ifjokj ds ,d çHkko'kkyh lnL; FksA os xka/khth ds fe=] lykgdkj] ç'kald
,oa lg;ksxh FksA Hkkjr ljdkj us lu~ ƒ‹‡‰ esa mUgsa in~e foHkw"k.k dh
mikf/k ls lEekfur fd;kA ?ku';ke nkl fcM+yk dk fu/ku twu] 1983 bZ- gqvk FkkA
ifjp;]
,d
LFkkuh; xq# ls vadxf.kr rFkk fgUnh dh vkjafHkd f'k{kk çkIr djus ds ckn vius
firk ch- Mh- fcM+yk dh çsj.kk o lg;ksx ls ?ku';ke nkl fcM+yk us dydÙkk ¼orZeku
dksydkrk½ esa O;kikj txr esa ços'k fd;kA 1912 esa fd'kksjkoLFkk esa gh ?ku';ke
nkl fcM+yk us vius llqj ,e- lksekuh dh enn ls nykyh dk O;olk; 'kq: dj fn;kA
1918 esa ?ku';ke nkl fcM+yk us ^fcM+yk cznlZ* dh LFkkiuk dhA dqN gh le; ckn
?ku';ke nkl fcM+yk us fnYyh dh ,d iqjkuh diM+k fey [kjhn yh] m|ksxifr ds :i esa
;g ?ku';ke nkl fcM+yk dk igyk vuqHko FkkA 1919 esa ?ku';ke nkl fcM+yk us twV
m|ksx esa Hkh dne j[kkA 1921 esa Xokfy;j esa diM+k fey dh LFkkiuk dh vkSj 1923
ls 1924 esa mUgksaus dslksjke d‚Vu feYl [kjhn yhA ;s 1928 bZ- esa iwathifr
laxBu ^Hkkjrh; okf.kT; m|ksx egke.My* ds v/;{k cusA
dk;Z]
30
o"kZ dh vk;q rd igq¡pus rd ?ku';ke nkl fcM+yk dk vkS|ksfxd lkezkT; viuh
tM+s tek pqdk FkkA fcM+yk ,d Lo&fufeZr O;fä Fks vkSj viuh lPpfj=rk rFkk
bZekunkjh ds fy;s fo[;kr FksA mUgksaus vius iS=d LFkku fiykuh esa Hkkjr ds
loZJs"V futh rduhdh laLFkku fcjyk çkS|ksfxdh ,oa foKku laLFkku fiykuh dh
LFkkiuk dh | blds vykok fgUnqLrku VkbEl ,oa fgUnqLrku eksVlZ ¼lu~ ƒ‹†„½ dh uhao
MkyhA dqN vU; m|ksxifr;ksa ds lkFk feydj mUgksus lu~ ƒ‹„‰ esa "bf.M;u
pkSEcj vkQ dkelZ ,aM bUMLVªh" dh LFkkiuk dhA ?ku';ke nkl fcM+yk ,d lPps
Lons'kh vkSj Lora=rk vkanksyu ds dêj leFkZd Fks rFkk egkRek xka/kh dh
xfrfof/k;ksa ds fy, /ku miyC/k djkus ds fy;s rRij jgrs FksA bUgksaus
iwathifr;ksa ls jk"Vªh; vkUnksyu dk leFkZu djus ,oa dkaxzsl ds gkFk etcwr
djus dh vihy dhA bUgksaus lfou; voKk vkUnksyu dk leFkZu fd;kA bUgksaus
jk"Vªh; vkUnksyu ds fy, vkfFkZd lgk;rk nhA bUgksaus lkekftd dqjhfr;ksa dk
Hkh fojks/k fd;k rFkk 1932 bZ- esa gfjtu lsod la?k ds v/;{k cus |
—fr;k¡]
• :i;s dh dgkuh
• ckiw
• teukyky ctkt
• Paths to
Prosperity
• In the Shadow of the Mahatma
महेंद्र सिंह जडेजा
रिटेल इंडस्ट्री में मैंने भी काफी नाम कमाया है !
व्यापार जगत के ९० साल के इतिहास में, मैं एशिया का पहला नेशनल प्रेसिडेंट बना जो यूरोप में सबसे बड़ा और दुनिया के दुसरे नंबर का ट्रेड आर्गेनाईजेशन है !
जब यूके में नॉन केश टच ओएस्टर सिस्टम लागू नहीं था तब मैं दो साल तक लंदन मेट्रो अंडरग्राउंड सिस्टम का कमिटी मेम्बर भी रहा हूँ
! जब ब्रिटिश सरकार की लेबर सरकार ने तक़रीबन एक साल ये सिस्टम लागू की तब मुझे वाईस चेयर ऑफ़ पब्लिक पैनल फॉर होम ऑफिस ऑफ़ ग्रेट ब्रिटेन चुना गया था !
वर्तमान में, मैं यूके की एक लीडिंग अल्टरनेटिव इन्शुरन्स टू रिटेल इंडस्ट्री में वाईस चेयरमैन एंड डायरेक्टर की पोस्ट पे कार्यरत हूँ !
मैं साथ ही साथ कई अलग अलग सामाजिक ट्रस्ट टो की एडवाइजरी काउंसिल पर भी नियुक्त हूँ !
वर्ष २०१० में मुझे बिज़नस कन्वेकशन फॉर गुजराती आर्गेनाईजेशन में चेयरमैन नियुक्त किया गया और पिछले साल (२०१२) सितम्बर में मुझे सेक्रेटरी जनरल चुना गया फॉर नेशनल कांग्रेस ऑफ़ गुजराती आर्गेनाईजेशन जो यूके में रह रहे ६,००,००० गुजरातीयों को रिप्रेजेंट करता है
! ये एक नॉन पोलिटिकल आर्गेनाईजेशन है जो यूके में रह रहे गुजराती और अन्य लोगों की मदत और किसी तकलीफ से लड़ने में सहायता करते है !
मैं जबसे यूके में रह रहा हूँ मैंने हमेशा अपने अंतर मन से भारत में ज़रूरत मंद लोगों के लिए कुछ करते रहने का प्रयास करते रहता हूँ जैसे कोई भूकम जैसी आपदा और गर्ल्स एजुकेशन के लिए डोनेशन करता हूँ
सवाल :- अपने बचपन के बारे में कुछ बताये ?
जवाब :- ये मेरे लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है की आपने मुझसे अनुरोध किया है की मैं अपने जनम से लेके अब तक की जीवन यात्रा आप लोगों से शेयर कर सकू. मैं एक साधारण इंसान हूँ जिसका जनम एक मध्यम वर्ग के संगठित जडेजा परिवार में हुआ, गाँव का नाम भंगोल, जामनगर डिस्ट्रिक्ट जो पहले नवानगर स्टेट (काठियावाड) कह लाता था
!
सवाल :- अब तक आपकी जीवन यात्रा कैसी रही ?
जवाब :- मैंने अपनी पड़ी पूरी की और सिविल इंजिनियर बन गया
! मेरी पढाई के दोरान ३ चीज़ों ने मेरी बड़ी मदत की जिससे मेरा आत्म विश्वास, उद्यमी
(entrepreneur) और लीडर बन ने में खास भूमिका निभाई
! घर से दूर हॉस्टल में पड़ना जहाँ मुझे महीने के खरचे के लिए मेरे घरवाले एक सिमित
(Fix) राशी देते थे !
हर एक खेल में खुदको इन्वोल्व किया जिसके लिए मैंने कड़ी और सख्त ट्रैनिंग की है
!
सवाल :- ऐसी कोई घटना जो आपकी जिंदगी से जुडी हो या जिसने आपकी ज़िन्दगी बदल दी हो ये जानकारी हमारे रीडर्स के लिए प्रेरणा बन सकती है
?

सवाल:- राजपूत यूथ के भविष्य के बारे में आपको क्या लगता है ?
जवाब :- राजपूत यूथ का भविष्य बड़ा उज्वल है उन लोगों से जो सन १९६०,१९७० और १९८० में हुआ था!क्यूँ की उन्हें ये एहसास हो चूका था की घरों में बैठकर और गाँव में रहकर ज्यादा तरक की कर पाना मुश्किल है और वहां वो खुद तक ही सिमित रेह्पाते और अब आप देख ही सकते है की वो लोग हर नए मौके की तलाश में है !
सवाल:- राजपूत महिलाओं के लिए क्या पॉलिसीस है और उनकी आर्थिक प्रगति के लिए भी ?
जवाब :- राजपूत लड़कियां और बेटिया बहुत ही हिम्मत वाली और स्ट्रांग माइंडेड है लेकिन कई ऐसी भी हैं जो पब्लिक लाइफ में किसी की पारंपरिक भावनाओं को आहात नहीं पहुँचाना चाहती उनका हमें हौसला बढाना पड़ेगा
!
सवाल:- राजस्थान में कई नेचुरल रिसोर्स है,महाराष्ट्र और गुजरात की तरह इंडस्ट्री का पूर्वानुमान हो सकता है ?
क्या आपकी कोई इंडस्ट्रियल पालिसी है राजस्थान के लिए
?
जवाब :- पर्सनली मेरी इस उम्र में मैं नहीं चाहता लेकिन मैं किसी को वहां के लिए प्रेरित जरुर करूँगा !
राजस्थान एक अंडर डेवेलोप इंडस्ट्रीज स्टेट है लेकिन हाल ही में जापान से कई कंपनी वहां आ रही है इस लिए उम्मीद है की सक्सेस मिलेगी पर ये सब राजस्थान सरकार के रवैये पे डिपेंड करता है की वो किस तरह बड़ी और छोटी इंडस्ट्रीज की मदत करते हैं !
मुझे बड़ा गर्व और ख़ुशी है की मेरी बेटी और दामाद जो जयपुर में रहते है उन्होंने जयपुर से कुछ ही दुरी पर एक टेक्सटाइल फैक्ट्री खोली है !
सवाल:- लड़कियों की पडाई के लिए आपके हिसाब से क्या क्या कदम उठाने चाहिए हमारे समाज में ?
जवाब :- अगर हर घर में माँ को शिक्षा प्राप्त हो तो बेटी को भी शिक्षा मिलेगी !
महिलाओं को अगर घर में इंडस्ट्रीज के लिए मदत मिलेगी तो वो अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिता सकती है और इस से वह आर्थिक सहायता भी हो सकेगी बच्चो को पडाने में क्यूँ की अगर महिलाएं बहार काम करेंगी तो बच्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगी और ऐसे में लड़कियों या बच्चों की एजुकेशन में चमत्कार होना मुश्किल है !
सवाल :- राजपूत सोसाइटी की शादियों में सरे आम वाइन मांगने और परोसने पर आपके क्या विचार है ?
जवाब :- हर चीज़ लिमिट में हो तो अच्छा है लेकिन ज्यादातर देखा गया है की हमेशा इसका गलत इस्तमाल होता है इस लिए मैं पीना नहीं चाहूँगा शादियों में !
सवाल :- क्या आपको लगता है की समूह विवाह करना एक अच्छा सुझाव है ताकि दहेज़ की प्रथा कम हो सके अगर हाँ तो क्या आप भविष्य में समूह विवाह का प्रचार करेंगे
?
जवाब :- समूह विवाह की प्रथा को हमारे युवा राजपूत संघ ने जयेंद्रसिंह जडेजा,पि टी जडेजा और कई मशहुर राजपूत हस्तियों के नेत्रुत्व में कई सालों से शुरू कर दी गयी है !
मैं दहेज़ लेने देने की प्रथा के खिलाफ हूँ !
मैंने ना तो कभी अपने बेटे के लिए दहेज़ माँगा और ना ही कभी अपनी बेटी के लिए दी !
सवाल :- आपको राजपूत यूथ से क्या उमीदें है आज के दौर में ?
जवाब :- एक शक्शम लीडर की तरह हर खेल में,एजुकेशन में हिस्सा ले और बिज़नस सेमिनार करे हमारी युवा पीडी के लिए !
इस काम को करने के लिए अपने राजपूत भाइयों जिन्होंने पहले ही ऐसे बड़े कारनामे किये हैं उनकी मदत और सलाह ले !
श्री रतन सिंह राठौड़ : समाज सेवी व व्यवसायी

श्री रतन सिंह राठौड़ का जन्म २ जुलाई १९६६ में ग्राम तुरा तहसील सायला, जिला जालौर में ठाकुर मोतीसिंह जी की ठकुरानी हंसकँवर की कोख से हुआ| आपने अपने गांव तुरा से प्राथमिक शिक्षा लेने के तत्पश्चात आगे की शिक्षा मालगांव में अर्जित की व उससे आगे की शिक्षा मुंबई में अपने मामोसा के पास रहते हुए पुरी की|
शिक्षा पुरी करने के बाद आपने एक राजस्थानी सेठ के यहाँ २००० रु. प्रति माह के वेतन पर अपने कैरियर की शुरुआत की और नौकरी करते हुए आपने अपनी लगन व परिश्रम से व्यापार की बारीकियां सीखी और अपने अनुभव के आधार पर अपना व्यवसाय शुरू किया जिसे आपने अपने अथक परिश्रम से आगे बढाया| आज आपकी भवन निर्माण कम्पनी “राठौर ग्रुप ऑफ़ कम्पनी” मुंबई, जिसके आप चेयरमैन है का 400 करोड़ रूपये का सालाना कारोबार है| जो आपकी ईमानदारी व कठिन परिश्रम और अथक प्रयासों का परिणाम है| आपने जीवन में कई उतार चढाव आये पर आपने उन हर कठिनाइयों का सामना किया और अपने हर उद्देश्य को न केवल सफलतापूर्वक पुरा किया बल्कि हर क्षेत्र में अपेक्षित सफलता प्राप्त की| आपके जीवन में ऐसी कई घटनाएँ घटी जिनका विवरण यहाँ दिया जाना संभव नहीं|
अपने व्यवसाय में बुलंदियां छूने के साथ ही आप अपने सामाजिक सरोकार को कभी नहीं भूले| और आप सामाजिक कार्यों व संस्थाओं से सतत जुड़े रहे|
वर्तमान में आप मुंबई में राजपूत सेवा परिषद व् राजपूत परिषद के अध्यक्ष हैं साथ ही कई अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े है|आपकी उपलब्धियों को देखते हुए प्रवासी राजस्थानियों की जीवनी की पुस्तक ‘Jewels of Rajasthan in the World’ में भी आपकी जीवनी सम्मिलित की गयी है जो अपने आप में एक उपलब्धि है । ज्ञात हो इस पुस्तक में राजस्थान के उन प्रवासियों की जीवनी को सम्मिलित किया गया है जिन्होंने विश्वस्तर पर अपनी अथक लगन, परिश्रम और ईमानदारी से अलग अलग क्षेत्रों में सफलता के ऊँचे आयाम छूकर राजस्थान सहित पुरे देश का नाम रोशन कर अपनी योग्यता की छाप छोड़ी है।
आपने कई स्कूल व् विद्यालयों को धन राशी दान की ताकि बच्चों की बेसिक पढाई अच्छे से हो सके … समाज सेवा के लिए आपको कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है जिनमें मुख्य रूप से भामाशाह अवार्ड,
समाज सेवा रत्न गौरव आदि है| आपने विधवा विवाह और विधवाओं के लिए जरुरी आर्थिक व चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के क्षेत्र में भी काफी काम किया है|
आपका मानना है कि- हर व्यक्ति यदि सही दिशा एवं ध्येय को लेकर कार्य करे तो सफलता अपने आप मिलेगी| इसके अलावा भी आपसे माटी ke
लाल .कॉम वेब साईट से उनकी समाज के कई जवलंत विषयों पर बातचीत हुई जो यहाँ प्रस्तुत है -
प्रश्न – राजपूत युवाओ का भविष्य कहा देखते ह आप ?
उत्तर – आज के राजपूत युवा अन्य युवाओं के मुकाबले में अपने भविष्य के लिए उतने जागरूक नहीं है जितना उनको होना चाहिए| अत: आज के इस आरक्षित एवं सामाजिक परिवर्तन युग में राजपूत समाज के युवाओं का भविष्य तनिक अंधकार में है| अत: इस बिंदु पर चिंतन की गंभीर आवश्यकता है|
प्रश्न – आप जेसे बड़े ओद्योगिक घराने प्राय एक बड़ी धन राशि दान में दे दिया करते हैं ,क्या आपको नहीं लगता है की दान में देने की बजाय एक बड़ी धन राशि को रोजगार -सृजन में उपयोग किया जाये ताकि जिन लोगो की भलाई या उत्थान को ध्यान में रख कर ये धन राशि दान में दी गई हैं ,उनके लिए एक नियमित आय का साधन तैयार हो सके |
क्योकि हमें लगता हैं दान में दी गई धन राशि का उपयोग उन उद्धेश्यो के लिए नहीं किया जाता हे जिनके निमित्त धन राशि दी गई थी |
उत्तर – जी हाँ ! ऐसा किया जाना चाहिए| लेकिन इसके लिए एक कर्त्तव्य परायण व्यक्ति या संस्था को आगे आकर बीड़ा उठाना होगा एवं एक पहल करनी होगी |
प्रश्न – राजपूत समाज की महिलाओ के और उनके आर्थिक उत्थान के लिए क्या योजनाये हैं ?
उतर- कई योजनाएं है हमारे संस्थान रा.रा.प.(मुंबई) की और हमारा संस्थान इस क्षेत्र में काफी प्रयासरत है| साथ ही महिला स्वाबलंबन, आर्थिक उत्थान हेतु हमें मिलकर कुछ ठोस आधार के साथ योजनाएं बनाकर कार्य करना होगा|
प्रश्न – राजस्थान प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण हैं और वहा गुजरात और महाराष्ट्र की तरह उधोगो की सम्भावना प्रबल हे।
क्या आप की कोई नीति हे राजस्थान में नये उधोगो के लिए ?
उत्तर- विपरीत परिस्थितियों में किसी कार्य को पूर्ण करना ही सच्चे रूप में सही सफलता कहलाती है| अत: अगर राजस्थान में उद्योग क्षेत्र में सम्भावना की बात की जाय तो इसमें प्रबल सम्भावना है| और कई उदाहरण हमारे सामने भी है|
प्रश्न- समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आपकी नजर मैं क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं ?
उत्तर- कई कदम उठाये जा सकते है जैसे कि एक बालिका छात्रावास खीमेला (विधावाड़ी के समीप) बनाया गया है उसी को आगे बढ़ाकर उसमें विद्यालय, महाविद्यालय एवं अन्य बालिका उत्थान शिक्षा हेतु योजनाएं व गतिविधियां चलाई जा सकती है| साथ ही जालौर में प्रस्तावित बालिका विद्यालय, छात्रावास एवं अन्य योजनाओं हेतु बहुत बड़ा क्षेत्र कार्य हेतु तैयार है|
प्रश्न- राजपूत समाज में शादी ब्याह जेसे सामाजिक समारोह में खुले आम शराब परोसी जाती हें या मांग की जाती हैं .. इस सन्दर्भ में आपकी क्या राय हैं ?
समाज में फैली दहेज़ / टिका प्रथा जैसी कुरीतियों से केसे निजात पाई जा सकती ?
उत्तर- जी हाँ ! शराब पूर्ण रूप से शादी ब्याह में प्रतिबंधित की जानी चाहिए| दहेज प्रथा, टीका प्रथा जैसी कुरुतियों पर दृढ निश्चय एवं आपसी विचार कर्तव्य निष्ठा से निजात पाई जा सकती है| एवं हर राजपूत अगर अपनी बहु को बेटी के रूप में स्वीकार करे तो इन कुरुतियों से निजात पाने में हमें अपेक्षित सफलता मिल सकती है|
प्रश्न- क्या सामूहिक विवाह सम्मेलन इन कुप्रथावो को रोकने का बेहतर विकल्प बन सकते हैं ? अगर हाँ तो आप भविष्य में सामूहिक विवाह की पहल करेंगे?
उत्तर – सामूहिक विवाह का मैं पूर्ण पक्षधर हूँ एवं मैं इसकी शुरुआत से ही पहल करता आया हूँ| मैं अपनी और अपने संगठन रा.रा.प.(मु.) की और से इस क्षेत्र में हर कार्य और हर सहयोग के लिए तैयार हूँ|
हमारा संगठन एक मैरिज ब्यूरो की स्थापना का उद्देश्य लिए है और इसके लिए हम आपसे भी सहयोग एवं सहायता की आशा रखते है|
प्रश्न- आज के बदले हुए समय में आप राजपूत समाज के युवाओं से क्या अपेक्षा रखते हैं?
उत्तर- आज के इस बदले हुए युग में हर राजपूत युवा को राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में अपना परचम अपने सामर्थ्य के साथ लहराना चाहिए| शिक्षा, नौकरी एवं व्यवसाय के क्षेत्र में हर युवा से ये अपील करता हूँ कि- “वो हर अपने से छोटे को इस क्षेत्र में मार्गदर्शन दे|”
प्रश्न – हमारी वेब साईट के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
उत्तर- राजपूत समाज को अपने इतिहास एवं कर्तव्य परायणता के अनुरूप हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति एक ऐसे रूप में दर्शानी चाहिए कि हर आमजन की जुबां पर एक अच्छी चर्चा का कारण बने और इसके लिए आप अपनी वेब साईट के माध्यम से ऐसी घटनाएँ, उदाहरण और योजनाओं का आधार प्रदान करें जो हर राजपूत युवा को इसके बारे में सोचने को मजबूर करें| समाज के ऐसे सफल व्यक्तियों के उदाहरणों से युवा शक्ति को परिचित कराएं जिनसे आज का युवा प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढे|
Astt. Commandant Rajya Shree Rathore, Pilot ,Indian Coast Guard

Rajya Shree Rathore, Astt. Commandant in Indian
Coast Guard as Pilot at Kochi , Kerala
Birth – 11 Feb 1985
Birth
Place – Etawa Lakha District _ Nagour
Rajasthan
Grand
Father – Ancient Mariner of The desert
Shri Sangram Singh Ex CPO Indian Navy (Joined Royal Indian Navy in 1945 –
Retired in 1973)
Father – Magh Singh Rathore Social Worker ,
Consultant – JOG SANJOG – An Exclusive Rajput Matrimonial Service
Mother – Smt Sugan Kanwar Shekhawat D/ O Thakur
Shri Ram Singh ji Shekhawat of KOLWA Dist Sikar Rajasthan
Brother
Sister – Elder Sister Mrs Deepika
Rathore Lecturer Rajsthan Education Services , Elder Brtoher Shyam Pratap
Singh Rathore – journalist
Primary
Education – Mayur
Public School – Gachhipura Dist Nagour Rajasthan
Schooling - Sr Secondary (PCMB)from Jawahar
Navodaya Vidhyalaya Kuchamansity Nagour Raj
Selected through competition
and studied under 100 % Scholarship
College
Education -
B Sc Maths from Kanoria College, Jaipur
NCC – Sr Under Officer in Ist Raj Bn.
Best Turnout Cadet
Worked
as Astt Security Officer in Jet Airways and Oman Air Jaipur
Professional
Qualification -
Commercial Pilot License from Air- D Minnesota State USA
At
Present - Astt. Commandant in Indian Coast Guard as Pilot at Kochi
, Kerala
Married to Lieutenant Vikram Singh Chhonkar
{Logistic Officer in Indian Navy }of Kurthala Dist Palwal Haryana
Achievements = First
and only female Pilot from Rajasthan in Indian Coast Guard
Honored at Rasthrapati Bhawan by Her
Excellency Smt Pratibha Devi Singh Patil Ji
Awards - Veer var Rao Amar Singh Puruskar By
HH Jodhpur Shri Gaj Singh ji and Governor of Rajasthan HE S K Singh ji
Rajasthan Gaurav – Sanskriti
Sanstha by HE Governaor and Chief Justice Anshuman Singh ji in presence
of Mayor Jaipur Jyoti Khandelwal and ministers of Rajasthan Cabinet
Vivekanand Puruskar at
University of Rajsthan by Justice Jain , VC and other guests
Honored at Republic Day Pared
at district Head Quarter at Nagour by Minister Incharge Mr Yunus Khan and
Collector and Superintendent of Police
Samaj Gaurav by Shri Kalyan
Singh Kalvi Smriti Sansthan and Shri Rajput Karni Sena by MP Raja Sanjay Singh
Amethi, Kaptan Singh Solanki and Ex Army Chief Gen V K Singh ji
Phone No –
Husband – Lieutenant Vikram
Singh – 09496836604
Father Magh Singh –
09828164177
Dr L.S.Rathore : Director General of Meteorology, India

Dr L.S.Rathore is Director General of Meteorology, India
Meteorological Department, Ministry of Earth Sciences New Delhi. He is former
Vice President of Commission for Agriculture Meteorology (CAgM), World
Meteorological Organization (WMO) and presently on its management board. He has
played a key role in development of Integrated Agro-Meteorological Service in
the country. He participated in IIIrd Indian Scientific expedition to
Antarctica in 1983-84 which set up first Indian base station on the south polar
region.
Born on 4th July 1954 at village
sukhwasi, District-Nagaur, Rajasthan, to Shri Chain Singh Ji and mother Smt.
Har Kunwar.
EDUCATIONAL:
• Primary education; at village
in rural environment,
• Secondary education; Chopasani school, Jodhpur,
• Bachelor degree; Bhupal Nobles College, Udaipur, (first class),
• Master degree; Rajasthan College of Agriculture, Udaipur, (first position),
• Doctorate degree; Rajasthan College of Agriculture, Udaipur
• Secondary education; Chopasani school, Jodhpur,
• Bachelor degree; Bhupal Nobles College, Udaipur, (first class),
• Master degree; Rajasthan College of Agriculture, Udaipur, (first position),
• Doctorate degree; Rajasthan College of Agriculture, Udaipur
PROFESSIONAL:
• 1980; Joined Indian
Meteorological Services as Meteorologist with first rank in UPSC exam,
• 1983-84; Participated in Indian Scientific expedition to Antarctica as leader of Meteorological team and set up India’s first permanent station ‘Dakshin Gangotri’,
• 1989; Joined Department of Science & Technology as Principal Scientific Officer,
• 1994; Selected as Director in Ministry of Science & Technology,
• 2000; Promoted as Advisor in Ministry of Science & Technology,
• 2006; Elected as Vice-President, Commission of Agriculture Meteorology (CAgM), World Meteorological Organization (WMO), United Nations,
• 2007; Appointed as Additional Director General of Meteorology, India Meteorological Department, Ministry of Earth Sciences,
• 2008; Conferred Fellowship by Indian Meteorological Society for distinguished work in promoting meteorological service in country,
• 2009; Elected as President Indian Meteorological Society,
• 2011; Elected as President Association of Agrometeorologists,
• 2012; Selected as Director General of Meteorology, India Meteorological Department,
• 1983-84; Participated in Indian Scientific expedition to Antarctica as leader of Meteorological team and set up India’s first permanent station ‘Dakshin Gangotri’,
• 1989; Joined Department of Science & Technology as Principal Scientific Officer,
• 1994; Selected as Director in Ministry of Science & Technology,
• 2000; Promoted as Advisor in Ministry of Science & Technology,
• 2006; Elected as Vice-President, Commission of Agriculture Meteorology (CAgM), World Meteorological Organization (WMO), United Nations,
• 2007; Appointed as Additional Director General of Meteorology, India Meteorological Department, Ministry of Earth Sciences,
• 2008; Conferred Fellowship by Indian Meteorological Society for distinguished work in promoting meteorological service in country,
• 2009; Elected as President Indian Meteorological Society,
• 2011; Elected as President Association of Agrometeorologists,
• 2012; Selected as Director General of Meteorology, India Meteorological Department,
After obtaining his PhD in Soil
Science (Agriculture) from University of Udaipur, he joined IMD, in the year
1980, as Meteorologist Grade II. At Agriculture Meteorology Division, IMD,
Pune, he served as Meteorologist-in-Charge of Evapotranspiration, Evaporation,
Agrometeorological Research and Desert Locust Meteorology units. Besides
carrying out research and developmental work he managed all India net work of
stations on above mentioned areas.
He became Principal Scientific
Officer in Department of Science & Technology, Government of India, in the
year 1989. Subsequently, he became Director and was appointed as Head,
Application Division of National Centre for Medium Range Weather Forecasting
(NCMRWF). As Head of Division, he played key role to set up medium range
weather forecast based agro-meteorological advisory service (AAS). The
collaborative service, functioning at agro-climatic zone scale, was made
operational under his guidance. He became Advisor/Scientist-G in the year 2000
and continued to work on application of weather forecast in various sectors,
primarily the agriculture.
He was appointed as Additional
Director General & Head, Agriculture Meteorology Division of India
Meteorological Department in 2007 and played a key role in development of
district level Agro-meteorological Advisory service, which was put in operation
by IMD from monsoon 2008. Under this, a network of 130 Agro Meteorological
Field Units (AMFUs) was set up in the country. The service is rendered in close
collaboration with Indian Council of Agricultural Research, State Agricultural
Universities, State Agricultural Departments, NGOs etc.
He has significantly
contributed through working on various committees. He was Chairman of the
committee constituted by Ministry of Earth Sciences to reorganize the AAS involving
all the stakeholders. He advises Crop Weather Watch Group, Department of
Agriculture & Cooperation, Government of India, on medium range weather
forecast and its application in agriculture.
He has over three decades of
experience of conducting and guiding R&D work in the area of Soil Science,
Agriculture Meteorology and Weather Forecasting. He has published about 100
research papers. Beside these, he has co-edited seven books and written
chapters in 24 books.
He has been recognized by
Indian Institute of Technology, Delhi Guru Jambheshwar University, Hisar and
Andhra University, Waltair to guide extra mural research and supervised four
students for award of PhD degree. He is on panel of Advisory Board/examiner for
Post Graduate students of Indian Institute of Technology, Delhi, Banares Hindu
University, Varanasi, Indian Agriculture Research Institute, New Delhi, Andhra
University, Guru Jambheshwar University, Hisar, Mahatma Phule Krishi
Vidyapeeth, Rahuri & Indira Gandhi Agricultural University, Raipur.
He has organized a number of
trainings and taught Agriculture Meteorology, weather forecasting and its
application in farm management. Also, he has served as guest lecturer/ resource
person in a number of training programs, workshops, symposia, SERC Schools,
Winter/Summer Schools of ICAR etc.
Beside
above, served on many committees, including governing councils of institutions,
scientific societies;
• Chairman, Governing Council, SAARC Meteorological Research Centre, Dhaka,
• Member, Management Group CAgM, WMO, United Nations,
• Member, Brahmputra Board,
• Member, Governing Council, Indian National Centre for Ocean Information Service, Hyderabad
• Chief Editor, Mausam (Indian Journal of Meteorology)
• Chief Editor Vayu Mandal (Journal of Indian Meteorological Society)
• Guest editor of many scientific journals including, Defense Science Journal, Natural Hazards, Journal of Agrometeorology, International Journal of Climatology, Climatic Change.
• Served a large number of national and international committees,
• Member, Earth System Sciences Organisation Council,
• Member, Governing Council for Indian Institute of Tropical Meteorology,
• Member, Governing Council of Indian Institute of Geomagnetism,
• Member, Scientific Council of National Centre for Medium Range Weather Forecasting,
• Member, International Advisory Panel, Earth System Science Organization,
• Member, Scientific Advisory Council, MS Swaminathan Research Foundation, Chennai,
• Set-up medium range weather forecast based agriculture advisory service system in country which is bestowed up on many awards and appreciations,
• Worked as Visiting Scientist at University of Nebraska, Lincoln, Nebraska, USA,
• Chairman, Positional Astronomy Centre, Kolkata
• Chairman, Technical Monitoring & Evaluation Committee for programs under MULTI HAZARD EARLY WARNING SUPPORT INTERFACES,
• Served on many recruitment committees for Government of India and Universities including IITs,
• Visited about two dozen countries for professional work. Also, he was visiting scientist at University of Nebraska, USA,
• Steered/participated many scientific programs related to application of meteorology in agriculture,
• SOCIAL SECTOR:
• Past Secretary General, Rajputana Samaaj, New Delhi,
• Past President Shramdeep Sehkari Awas Samiti,
• President Kendriya Mantralaya Welfare Housing Society
• Chairman, Governing Council, SAARC Meteorological Research Centre, Dhaka,
• Member, Management Group CAgM, WMO, United Nations,
• Member, Brahmputra Board,
• Member, Governing Council, Indian National Centre for Ocean Information Service, Hyderabad
• Chief Editor, Mausam (Indian Journal of Meteorology)
• Chief Editor Vayu Mandal (Journal of Indian Meteorological Society)
• Guest editor of many scientific journals including, Defense Science Journal, Natural Hazards, Journal of Agrometeorology, International Journal of Climatology, Climatic Change.
• Served a large number of national and international committees,
• Member, Earth System Sciences Organisation Council,
• Member, Governing Council for Indian Institute of Tropical Meteorology,
• Member, Governing Council of Indian Institute of Geomagnetism,
• Member, Scientific Council of National Centre for Medium Range Weather Forecasting,
• Member, International Advisory Panel, Earth System Science Organization,
• Member, Scientific Advisory Council, MS Swaminathan Research Foundation, Chennai,
• Set-up medium range weather forecast based agriculture advisory service system in country which is bestowed up on many awards and appreciations,
• Worked as Visiting Scientist at University of Nebraska, Lincoln, Nebraska, USA,
• Chairman, Positional Astronomy Centre, Kolkata
• Chairman, Technical Monitoring & Evaluation Committee for programs under MULTI HAZARD EARLY WARNING SUPPORT INTERFACES,
• Served on many recruitment committees for Government of India and Universities including IITs,
• Visited about two dozen countries for professional work. Also, he was visiting scientist at University of Nebraska, USA,
• Steered/participated many scientific programs related to application of meteorology in agriculture,
• SOCIAL SECTOR:
• Past Secretary General, Rajputana Samaaj, New Delhi,
• Past President Shramdeep Sehkari Awas Samiti,
• President Kendriya Mantralaya Welfare Housing Society
Rajnigandha Shekhawat

बोलीवुड संगीत की दुनियां में गायक के तौर पर रजनीगंधा शेखावत एक जाना पहचाना नाम है| रजनीगंधा शेखावत ने राजस्थान के लोक गीतों को गाकर भी कई म्यूजिक एल्बम बनाये है| आप शेखावाटी के मलसीसर ठिकाने के ठाकुर साहब की बाईसा है | यहाँ प्रस्तुत है माटी के लाल .कॉम वेब साईट की रजनीगंधा शेखावत के साथ बातचीत जिसे पढ़ आप रजनीगंधा शेखावत के बारे में ज्यादा जा सकतें है -
प्रश्न :- अपने बचपन एवम अपने परिवार के बारे मे बताए .
उत्तर :- Khamaghani.
I am a
Rajput from Shekhawati, hence a Shekhawat. I belong to 1 of the erstwhile
aristocratic family of Rajasthan. My forefathers were defenders and ruler of
the area called Malsisar in Shekhawati. Malsisar falls in the Jhunjhanu
district. My father is the current Thakur Sahab of Malsisar. My childhood was
spent in our Haveli located in Jaipur. I grew up in a household full of
relatives, servants, their families…
I have
a very strong man for a father, his name is Dr Bhawani Singh and every ounce of
pride that I exude has come from him to me. My father topped the university in
his student days and has over 100 debating prizes to his credit, those lovely
old trophies share a proud place in our drawing room at home now, at our
insistence. He has written nearly 19 books to date. My late mother was a
Rawalot Bhati from Jaisalmer, whose family shifted to Uttar Pradesh a few
centuries ago. She studied in Lady Irwin College in Delhi before she married my
father, came to Jaipur and turned herself into a typical Thakurani from
Rajasthan! I have a brother who lives in Jaipur with his own family, and an
elder sister, who got married and went to Lucknow. She raises her family in
Lucknow and looks after her farm near Nainitaal. My Jija (elder sister) is a
wonderful artist, a painter, who, post school, was offered scholarships from
various art colleges of India but chose to stay back in Jaipur as we are from a
very orthodox and traditional Rajput family and daughters were not allowed to
go out unescorted. She managed to bag a national award in painting while in
college and she paints in her spare time.
प्रश्न:- प्रारम्भिक शिक्षा कहा से हुई?
उतर :- I
studied for 12 years in India’s first public school for girls, the Maharani Gayatri
Devi Girls Public School, better known as MGD school. The school was started by
the youngest Maharani of Jaipur, the then Maharani Gayatri Devi, in 1943, so
that the Rajput girls from purdah families could get world class education. So
she got a principal from UK, Miss Lutter. Hence I studied in a school that is
seeped in culture and heritage of Rajasthan while our teaching standards have
always been as good as anywhere in the world. I also started studying classical
music first from Rajasthan Sangeet Sansthan, then took private lessons from Pt
Lakshman Bhatt Tailang, followed by more formal lessons from Maharaja Sawai Man
Singh Sangeet Vidyalaya.
प्रश्न :- आपने शिक्षा कहा तक प्राप्त की ?
उत्तर :- I did
my entire schooling from MGD School Jaipur, then my bachelors in Commerce from
Maharani College Jaipur. I simultaneously also studied Hindustani classical
music first from Rajasthan Sangeet Sansthan, then took private lessons from Pt
Lakshman Bhatt Tailang, followed by more formal lessons from Maharaja Sawai Man
Singh Sangeet Vidyalaya. Once I moved to Mumbai I started learning classical
music on and off from Pt Rattan Mohan Sharma, who is Pt Jasraj’s nephew and
chief disciple. I am back to school now and am perusing my Vishaarad and MA in
Music from SNDT University in Mumbai while training in Pt Jasraj school of
music foundation in Mumbai.
प्रश्न :- राजपूत समाज मे आज एक उभरता नाम हे आप …
उत्तर :- I have
recently started getting a lot of encouragement from the Rajputs in Rajasthan.
I am glad that the music I do, which I try to keep as pure as possible, is
getting appreciation from our community.
प्रश्न :- आप के लिए ये सफर कैसा रहा ? पारिवारिक सहयोग रहा ?
उत्तर :- Its not
been easy, I have a lot to achieve so the journey continues. My parents, like
any normal Rajput parents, were not open to allowing a daughter to sing. But
over the years they saw me getting prizes, then felicitations, they attended my
concerts. I think they were worried that I will go out of Rajasthan and turn
into something strange. They now realize I am more of a Rajasthani since I
moved to Mumbai to pursue my dream and they are happy and proud of me now.
प्रश्न :- विरोधियो को जवाब किस तरह से देते हैं आप ?
उत्तर :- विरोधी तो कोई नहीं है और अगर कोई होगा भी तो मैंने उसे कभी नोटिस करना जरुरी नहीं समझा| मेरे लिए सिर्फ मेरा परिवार महत्त्वपूर्ण है उसके अलावा कौन क्या बोलता है ? सोचता है ? वो उनकी प्रॉब्लम|
प्रश्न :- राजस्थानी लोक संगीत को देश दुनिया मैं एक पहचान दिला रही हैं आप क्या प्रतिक्रिया मिलती हैं श्रोताओं से ?
उत्तर :- मेरे एल्बम भी लोग अलग-अलग देश में डिमांड करते है जिन्हें हमारी भाषा तक नहीं आती, तो लगता है पसंद ही करते होंगे मेरे गानों को |
प्रश्न :- राजस्थानी लोक संगीत को पहचान दिलाने का श्रेय इला अरुण को जाता हैं ,पर उनपे ये आरोप भी कई बार लगे हे की उन्होंने लोक संगीत की आत्मा को मारा हैं . इस में आप क्या राय रखती हैं ?
उत्तर :- मैं अपने साथ के लोगों के बारे में शायद फिर भी टिप्पणी करूँ पर इला जी मुझसे इतनी वरिष्ठ है कि मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी उनके बारे में |
प्रश्न :- आजकल के युवाओ का झुकाव बोलीवूड के रिमिक्स गानों की तरफ ज्यादा हैं , इसे मैं लोक संगीत को बचा पाना कितना मुश्किल हैं ?
उतर :- बोलीवुड आज पॉपुलर नहीं हुआ ! पिछले 75 साल से सबसे ज्यादा सुनने वाले गाने बोलीवुड से ही निकलते है| इसलिए आज की युवा पीढ़ी को दोष देना बिल्कुल गलत है| हमारे बड़े भी बोलीवुड सुनते थे और हमारे बच्चे भी बोलीवुड सुनेंगे और उसमें कोई बुराई नहीं| लोकगीत बोलीवुड में बहुत इस्तेमाल हुए है| यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल, कश्मीर ऐसा कोई प्रान्त नहीं है जिसके लोक गीत बोलीवुड में इस्तेमाल नहीं हुए हों| मेरा एल्बम “बन्ना रे” मैंने इसीलिए बनाया| उस में मैंने कुछ वो गाने चुनके गायें है को कि बोलीवुड आदि में इस्तेमाल हो चुकें है| बस मैंने उन्हें जैसे राजस्थान में ओरिजनली गाते है वैसे गाया है जिससे लोगों को पता तो चले कि ओरिजनल गाने कौन से है| बन्ना रे की टेग लाइक है “Songs
that inspired Bollywood”
प्रश्न :- आपको भी इन से पर्तिस्पर्धा मिलती हैं , या लोक संगीत से भी लोग आज उतना ही जुड़ना पसंद करते हैं जितना की रिमिक्स से ?
उत्तर :- गाना अगर सुनने में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ख़ुशी देता है तो वो गाना सही है| मैं सब तरह के गाने गाना पसंद करती हूँ पर क्योंकि राजस्थान से हूँ तो लोक संगीत मुझसे ज्यादा आसान गया जाता है| वैसे भी अगर कोई गाना रिमिक्स होकर चल रहा है उसका यही मतलब है कि वो पॉपुलर है और उसकी मांग है| रिमिक्स में क्या बुराई है? अगर राइट्स लेकर किया गया है तो बहुत अच्छी बात है कि एक पुराने गाने को एक और ऑडियंस, एक और जनरेशन सुनेगी| मैंने एक शमशाद बेगम का गाना “सैंया दिल में आना रे” का रिमिक्स गाया था और वो बहुत पॉपुलर भी हुआ था|
प्रश्न :- राजपूत समाज में बालिका शिक्षा का स्तर बहुत ही निम्न हे आज भी, ठीक वही कई बलिकवाओ ने अलग अलग क्षेत्रो में अपना परचम फहराया हैं . इस अंतर को आप केसे देखते हैं ?
उत्तर :- लड़कियों और लड़कों में भेदभाव करना पुरे देश की कुप्रथा है, लड़कियों को अपने घर से ही
discrimination face करना पड़ता है और वो फिर भी ज्यादा मेहनत करती है और लड़कों से आगे निकल रही है| ये बहुत साहस की बात है और मुझे ऐसी लड़कियों पर गर्व है| जब तक हमारे अभिभावक ये बदलाव खत्म नहीं करेंगे तब तक कुछ नहीं हो सकता| बदलाव आना चाहिए और आ भी रहा है|
प्रश्न :- एक संदेश राजपूत बच्चियों के लिए ..
उत्तर :- I
strongly believe that one has to take charge of one’s life, ones destiny and
reach out for ones dreams. Excuses don’t make for great nostalgic stories, it’s
the stories of victory that draw people to you. None of us have a perfect life
or a perfect spring board to leap to success from, but constantly blaming
others or circumstances for one’s failure is a waste of time. Sirf bahane list
karte rehne se kuch nahi hoga, aage badho, face life and work hard.
Eventually
everyone loves a successful person. So one has to grab life and make the
universe work for you! I read it somewhere, that if you think you can, or you
think you cannot, you are right! Most of the obstacles are in our own heads,
not out there in the world! So go out there, play the match, and play to win.
प्रश्न :- हमारी वेबसाइट के लिए आपके शब्द
उतर :- आपको बहुत बहुत बधाई ! आगे बढ़ो, सबको साथ लेते हुए|
खम्मा घणी
No comments:
Post a Comment