जमनालाल बजाज
जन्म 04 नवम्बर 1884
सीकर, ब्रिटिश भारत
मृत्यु 11 फ़रवरी 1942 (उम्र 57)
वर्धा
व्यवसाय समाजसेवक, राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी, उद्योगपति
जीवनसाथी जानकी देवी
बच्चे कमलाबाई, कमलनयन, उमा, रामकृष्ण, Madalsa
माता-पिता Kaniram एवं Birdibai
जमनालाल बजाज (४ नवम्बर, १८८४ - ११ फरवरी, १९४२) भारत के एक उद्योगपति, मानवशास्त्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे महात्मा गांधी के अनुयायी थे तथा उनके बहुत करीबी व्यक्ति थे। गांधीजी ने उन्हें अपने पुत्र की तरह माना।
उल्लेखनीय कार्य
1. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के लिये भूमि-दान
2. सस्ता साहित्य मण्डल की स्थापना के लिये धन की व्यवस्था
No comments:
Post a Comment