Saturday, 7 September 2013

गोगा नवमी

राजस्थान में लोक्देता गोगाजी महाराज (गोगा पीर ) के जनम दिन के रूप में गोगा नवमी मनाई जाती है . इस दीं सर्पों की पूजा की जाती है . घरों में महिलाएं मिटटी के बने गोगाजी के घोड़े बनती है व भोग लगाकर पूजा की जाती है, राजस्थान में बहुत सी जगहों पर गोगाजी का जागरण होता है , भजन कीर्तन कर गोगोजी का उत्सव मनाया जाता है,
राजस्थानी लोग इसी दीन रक्षा बंधन पर बंधी गई राखियाँ खोलते है

No comments:

Post a Comment