Sunday 8 September 2013

सूर्य मंदिर, झालरापाटन


सूर्य मंदिर, झालरापाटन
झालरापाटन के मध्य अवस्थित इस विशाल मन्दिर में सूर्य और विष्णु के सम्मिलित भाव की एक ही प्रतिमा मुख्य रथिका में है। गर्भग्रह के बाहर शिव की ताण्ड़व नृत्यरत प्रतिमा और मातृकाओं की प्रतिमाएँ हैं। यह मन्दिर मूल रूप से दसवीं सदी का है, गर्भ ग्रह की रथिका में त्रिमुखी सूर्य प्रतिमा है, जिसमें विष्णु का भाव मिश्रित है।


No comments:

Post a Comment